स्कूल चलें हम अभियान एक से 4 अप्रैल तक, स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर्स को जारी किये दिशा-निर्देश

धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वृक्ष लगाने के लिए जोर देते है। क्या ऐसे संवेदनशील मुख्यमंत्री हरे भरे वृक्षों को काटने का आदेश दे सकते हैं?.... बड़े दुख का विषय है कि मांडव की खुरसानी इमली के पेड़ को काटकर #हैदराबाद में बन रहे बॉटनिकल गार्डन में ले जाया जा रहा है ....यह कार्य पिछले 2 वर्षों से चल रहा है ..
गर्मी के समय में इस प्रकार पेड़ो को यह से अन्यंत्र स्थान पर ले जाना कितना सही है...मांडू और आसपास के सूलीबयड़ी, मेहंदीखेड़ी ओर पन्नाला से कई पेड़ काटे गए हैं ....कहा जा रहा है की भोपाल व इंदौर से परमिशन लेकर आए हैं लेकिन बात परमिशन की नहीं है ,पहले ही मांडू क्षेत्र में इसके पेड़ दिनों दिन घटते जा रहे है वहीं दूसरी ओर इस इमली से यहां के आदिवासी परिवारों का रोजगार चलता है.....
यदि ये किसी परमिशन से काट रहे हैं तो संरक्षित स्थलों/ संरक्षित पेड़ों को क्यों कटा जा रहा है, ऐसा क्या अनुसंधान है या प्रोजेक्ट है जिसमे धार जैसे आदिवासी जिले की बायो डायवर्सी टी को खतरे में डालने का काम किया है।
Comments