जिला प्रशासन द्वारा चॉकलेट फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई- फैक्ट्री की गई सील
कोरी-कोली समाज की प्रथम महिला सेलिब्रिटी श्रीमति हीरामणि पुरैया को "राजामंगला प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय, थायाबुरी, बैंकॉक, थाईलैंड मे आयोजित The Fame International Woman's Achiever Award 2023" से किया जाएगा सम्मानित
इंदौर। कोरी-कोली समाज की प्रथम महिला सेलिब्रिटी बहन श्रीमति हीरामणि पुरैया जी को दिनांक 11 मई 2023 को "राजामंगला प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय, थायाबुरी, बैंकॉक, थाईलैंड मे आयोजित The Fame International Woman's Achiever Award 2023" से सम्मानित किया जाएगा। संपूर्ण भारत वर्ष के कोरी-कोली समाज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली बहन हीरामणि पुरैया जी को इस अवसर पर कोरी समाज के सामुहो द्वारा बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। इनके कार्यो और प्रयासों से कोरी-कोली समाज आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है। हम सभी समाजिक बंधुओ को आप पर गर्व है।
Comments