Featured Post

जिला प्रशासन द्वारा चॉकलेट फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई- फैक्ट्री की गई सील

Image
  Vastvikta Darshan News           इंदौर । कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार महू एसडीएम राकेश परमार एवं सिमरोल नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम द्वारा खाराखेड़ा स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री पर महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री में फायर सेफ्टी के आवश्यक प्रावधानों का पूरी तरह अभाव था। साथ ही फूड सेफ्टी (FSSAI) मानकों तथा लेबर एक्ट में निर्धारित प्रावधानों का पालन भी नहीं किया गया था। जांच में यह भी पाया गया कि फैक्ट्री परिसर में स्वच्छता व्यवस्था अत्यंत खराब स्थिति में थी, जो खाद्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर लापरवाही है। इन सभी गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

कोरी-कोली समाज की प्रथम महिला सेलिब्रिटी श्रीमति हीरामणि पुरैया को थाईलैंड मे किया जाएगा सम्मानित

कोरी-कोली समाज की प्रथम महिला सेलिब्रिटी श्रीमति हीरामणि पुरैया को "राजामंगला प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय, थायाबुरी, बैंकॉक, थाईलैंड मे आयोजित The Fame International Woman's Achiever Award 2023" से किया जाएगा सम्मानित


वास्तविकता दर्शन समाचार 

          इंदौर। कोरी-कोली समाज की प्रथम महिला सेलिब्रिटी बहन श्रीमति हीरामणि पुरैया जी को दिनांक 11 मई 2023 को "राजामंगला प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय, थायाबुरी, बैंकॉक, थाईलैंड मे आयोजित The Fame International Woman's Achiever Award 2023" से सम्मानित किया जाएगा। संपूर्ण भारत वर्ष के कोरी-कोली समाज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली बहन हीरामणि पुरैया जी को इस अवसर पर कोरी समाज के सामुहो द्वारा बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। इनके कार्यो और प्रयासों से कोरी-कोली समाज आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है। हम सभी समाजिक बंधुओ को आप पर गर्व है। 

Comments

Popular posts from this blog

भारत का ड्राइविंग लाइसेंस कितना ताकतवर हैं जाने? किन देशों में मान्य है लाइसेंस

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत निशुल्क सामूहिक विवाह 02 नवम्बर 2025 को, 22 अक्टूबर तक जमा होंगे आवेदन