Featured Post

मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से

Image
  वास्तविकता दर्शन समाचार            इंदौर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग का मालवा निमाण एवं भोपाल प्रवास के दौरान देश के करोड़ों उद्योगपति एवं व्यापारियों को सशक्त करने का बीड़ा उठाया l अपने तीन दिवसीय इंदौर भोपाल प्रवास के दौरान उन्होंने संस्था के क्षेत्रीय, संभागीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारीगण के साथ संगठनात्मक चर्चा की एवं संगठन के आगे के कार्यों की रूपरेखा बनाई l          भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मध्यप्रदेश की कोर कमेटी की बैठक इंदौर में आयोजित की गई l बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने विगत वर्ष की संगठनात्मक स्थिति एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा करते हुए विस्तृत समीक्षा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि देश , प्रदेशों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सभी राज्य और जिला इकाइयां पूर्ण कार्य क्षमता के साथ कार्यरत हैं, तथा सभी प्रदेशों में शासन प्रशासन के साथ संवाद, सामंजस्य और नीतिगत निर्णय के साथ संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है l उत्तर प्रदेश ,दिल्ली , हरि...

थाना लवकुशनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरण, हत्या के प्रयास एवं बलवा के मुख्य आरोपी सहित 8 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

 

० महिला व दोनो बच्चो को सकुशल बचाया 

आरोपी हरिश्चंद्र राजपूत पूर्व से मारपीट, आरोपी उत्तम राजपूत एवं सचिन यादव के विरुद्ध महोबा कोतवाली में अवैध हथियार के अपराध पंजीबद्ध

वास्तविकता दर्शन समाचार, 23 जून 2025



छतरपुर। शनिवार को थाना लवकुश क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुमेड़ी में कुछ लोगों द्वारा वाहनों में आकर एकत्रित होकर मारपीट, फायरिंग एवं अपहरण जैसी घटना को अंजाम दिया गया था। 

मारपीट में घायल हुए पीड़ितों को उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाया गया।

आरोपी फरार हो गए थे, पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। थाना लवकुश नगर में हत्या के प्रयास, अपहरण, बलवा, सहित समुचित धाराओं में भारतीय न्याय संहिता एवं आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने 10 पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की थी।

पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों एवं अपहृता की मध्य प्रदेश के जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा अन्य राज्यों में तलाश की जा रही थी। घटना के कुछ समय पश्चात कुछ आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके थे।

पुलिस टीम द्वारा घटना के अपहर्ता महिला व दोनों बच्चों को हरियाणा राज्य से सकुशल दस्तयाब किया गया। एवं घटना के मुख्य आरोपी संजय राजपूत को भी गिरफ्तार किया था। 

उक्त घटना में संलिप्त 8 आरोपी
1. मुख्य आरोपी संजय राजपूत पिता पंचू उर्फ पंचम राजपूत निवासी ग्राम सूपा थाना चरखारी जिला महोबा हाल सुमेडी थाना लवकुशनगर 
2. हरिश्चंद पिता करन सिंह राजपूत निवासी ग्राम पठा थाना लवकुशनगर 
3. उत्तम पिता भागीरथ राजपूत निवासी ग्राम पठा थाना लवकुशनगर 
4. शिवम पिता मनोज राजपूत निवासी ग्राम महेबा थाना अजनगर जिला महोबा (उ0प्र0)
5. सचिन पिता करन यादव निवासी ग्राम भितरिया थाना लवकुशनगर
6. राजेन्द्र पिता कल्लू राजपूत निवासी ग्राम मामना कोतवाली महोबा जिला महोबा (उ0प्र0)
7. ब्रजेश पिता महेन्द्र राजपूत निवासी ग्राम पठा थाना लवकुशनगर 
8. बच्चू उर्फ भजनलाल पिता गब्बू राजपूत निवासी ग्राम पठा थाना लवकुशनगर 

को विधिवत गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त दो देशी कट्टा, खाली खोका व जिंदा कारतूस, एक चार पहिया बुलेरो वाहन ,चार मोटरसाइकिल एवं 08 नग मोबाइल जप्त किये गये ।

उक्त त्वरित कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता एवं एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लव कुश नगर निरीक्षक अजय अम्बे, उनि रामसिया चौधरी चौकी प्रभारी पठा, उनि राजेन्द्र जाटव थाना प्रभारी जुझारनगर उनि सुरेन्द्र मरकाम चौकी प्रभारी बछोन, उनि देवेन्द्र यादव चौकी प्रभारी पहरा, उनि नेहा गुर्जर (सायबर सेल प्रभारी) उऩि ज्ञान सिंह, सउऩि दीवान सिंह, जे पी बागरी, प्र आर. 1086 पुरषोत्तम विश्वकर्मा, प्र आऱ. बुद्ध सिंह प्र आर. वीरेन्द्र मोहन प्र आर. अऩीश अहमद आर. रमाकांत तिवारी, सूरज शर्मा, मंगल यादव, बलराम अहिरवार, देवसिंह, उमेश वर्मा, ह्देश नायक अमित चंदेल, कुलदीन सेन, बनवाली कुशवाहा, मानवेन्द्र तिवारी, पंकज यादव, रविन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र गर्ग, विमल भदौरिया, सतीश सिंह वृषभान अहिरवार, उदय सिंह, महिला आ0 गीता सिंह, एसडीओपी कार्यालय से प्र आर रामकृपाल, आर अजहर, चालक आर मंगल सिंह, एवं सायबर सेल से प्र आर किशोर एवं उऩकी टीम की अहम भूमिका रही ।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

राजस्व आयुक्त कार्यालय इंदौर संभाग वेलफेयर सोसाइटी का पहला सम्मेलन हुआ सम्पन्न

मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से