Featured Post

हादसा/ बस चालक ने बाइक को मारी टक्कर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत बस बीजेपी विधायक के परिवार की


वास्तविकता दर्शन समाचार, (IST)

          इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड़ पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और उनके दो बेटों को कुचल दिया। माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे बेटे ने गुरुवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे के पीछे बस की तेज रफ्तार और लापरवाही जिम्मेदार है। बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम से रजिस्टर्ड है और यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस से ऑपरेट होती है। हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125(A) (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य) और 106(1) (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बुधवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी के दबाव में बस ड्राइवर के खिलाफ कमजोर मामला बनाया।

BJP ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा निष्पक्षता से काम करती है और कांग्रेस इस घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है।

कैसे हुआ हादसा :- बाणगंगा टीआई सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक, घटना धरमपुरी के पास रिंगनोदिया गांव की है। बस ने बाइक को सामने से टक्कर मारी। बाइक पर महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी, बेटे जिगर (15) और तेजस (10) सवार थे। महेंद्र, जयश्री और जिगर की मौके पर मौत हो गई। घायल तेजस ने अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। यात्रियों ने उसे कई बार स्पीड कम करने के लिए टोका, लेकिन उसने अनसुनी कर दी। 

चाय की दुकान से परिवार पालते थे महेंद्र

वहीं मृतक महेंद्र सोलंकी के भांजे उमेश गौर ने पुलिस को बताया कि हादसा सामने से टक्कर होने की वजह से हुआ। उनके अनुसार, रिंगनोदिया के पास बस ने मामा महेंद्र की बाइक को सामने से टक्कर मारी, जिससे पूरा परिवार सड़क पर गिर गया। तीन इमली इलाके के रहने वाले महेंद्र सोलंकी चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार को वे पत्नी और बच्चों के साथ बड़े भाई से मिलने गए थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से

राजस्व आयुक्त कार्यालय इंदौर संभाग वेलफेयर सोसाइटी का पहला सम्मेलन हुआ सम्पन्न