Featured Post

मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से

Image
  वास्तविकता दर्शन समाचार            इंदौर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग का मालवा निमाण एवं भोपाल प्रवास के दौरान देश के करोड़ों उद्योगपति एवं व्यापारियों को सशक्त करने का बीड़ा उठाया l अपने तीन दिवसीय इंदौर भोपाल प्रवास के दौरान उन्होंने संस्था के क्षेत्रीय, संभागीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारीगण के साथ संगठनात्मक चर्चा की एवं संगठन के आगे के कार्यों की रूपरेखा बनाई l          भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मध्यप्रदेश की कोर कमेटी की बैठक इंदौर में आयोजित की गई l बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने विगत वर्ष की संगठनात्मक स्थिति एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा करते हुए विस्तृत समीक्षा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि देश , प्रदेशों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सभी राज्य और जिला इकाइयां पूर्ण कार्य क्षमता के साथ कार्यरत हैं, तथा सभी प्रदेशों में शासन प्रशासन के साथ संवाद, सामंजस्य और नीतिगत निर्णय के साथ संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है l उत्तर प्रदेश ,दिल्ली , हरि...

इंदौर में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 25-26 जून को

वास्तविकता दर्शन समाचार, 23 जून 2025


इंदौर। इंदौर में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 25 और 26 जून को किया जाएगा। जिला विज्ञान अधिकारी आर. के. चेलानी द्वारा जानकारी दी गई कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में गठित की गई समितियों के कार्य और व्यवस्था की संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर द्वारा समीक्षा की गई। प्रदर्शनी के आयोजन के सम्बंध में श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव बाल मन्दिर गर्ल्स हायर सेकेंडरी, साउथ राजमोहल्ला इंदौर का कार्यक्रम स्थल के लिए चयन किया गया है। बैठक में पंजीयन समिति, मॉडल कक्ष प्रभारी, व्यवस्था समिति आदि के नोडल अधिकारी द्वारा अपने अपने कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों के द्वारा अपने वैज्ञानिक रुचि के अनुसार तैयार मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। दो दिवसीय प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के मॉडल का ज्यूरी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा और चयनित मॉडलों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी पर भेजा जाएगा।

         इंदौर जिले में सत्र 2023-24 में 691 छात्रों द्वारा इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर आइडिया अपलोड किया गए थे, इनमें से 72 छात्रों के आईडिया NIF अहमदाबाद द्वारा चयन किये गए। इसी प्रकार 2024-25 के लिए जिले के 1082 छात्रों द्वारा अपने आइडिया अपलोड किया गए थे, उनमें से 72 आइडिया NIF अहमदाबाद द्वारा चयनित हुए । तकनीकी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित छात्रों के खाते में 10 हजार रूपये की राशि प्रति छात्र दी गई है। इस राशि से छात्र अपने आइडिया के आधार पर मॉडल / प्रोटोटाइप बनाकर प्रदर्शित करेंगे। उपरोक्त छात्रों में से 10% छात्रों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा।

      समीक्षा बैठक में नरेन्द्र जैन एडीपीसी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर, श्रीमती आभा जौहरी प्राचार्य श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव बाल मन्दिर गर्ल्स हायर सेकेंडरी और समितियों के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य राजीव जैन, दिनेश मनोरे, शिवनारायण कोगे, अजय गडकरी, प्रकाश शिरवलकर, श्रीमती सपना हूमड़, सुभाष जोशी, मनोज खोपकर समिति सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

राजस्व आयुक्त कार्यालय इंदौर संभाग वेलफेयर सोसाइटी का पहला सम्मेलन हुआ सम्पन्न

मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से