Featured Post

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत निशुल्क सामूहिक विवाह 02 नवम्बर 2025 को, 22 अक्टूबर तक जमा होंगे आवेदन

Image
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत निशुल्क सामूहिक विवाह 02 नवम्बर 2025 को, 22 अक्टूबर तक जमा होंगे आवेदन वास्तविकता दर्शन समाचार, इंदौर           ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनान्तर्गत दिनांक 02 नवम्बर 2025 (रविवार) देवउठनी ग्यारस के शुभ मुहूर्त में निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं निकाह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके आवेदन 22 अक्टूबर 2025 तक जमा किए जा सकते हैं।          उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनान्तर्गत दिनांक 02 नवम्बर 2025 (रविवार) देवउठनी के शुभ मुहूर्त में निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं निकाह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सम्मेलन में निम्न दस्तावेज के साथ गरीब कन्याओं की शादी हेतु अपने निकटस्थ क्षेत्रीय कार्यालय, जनमित्र केन्द्र, नगर निगम ग्वालियर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर योजना में पंजीयन कर सकते हैं। अतः आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर योजनान्तर्गत लाभ र...

नागरिक अब घर बैठे शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से बुक करा सकेंगे अपॉइंटमेंट - सुविधा के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी

वास्तविकता दर्शन समाचार 


          इंदौर। कलेक्टर कार्यालय इंदौर में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या के मार्गदर्शन में 'आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन सेहत सेतु कार्यक्रम' के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अन्तर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

      इस कार्यक्रम में इंदौर जिले के 78 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्पलाइन सेवा की कार्यप्रणाली और नागरिकों को घर बैठे डॉक्टर अपॉइंटमेंट सुविधा से अवगत कराना था। अब इंदौर, भोपाल, देवास और उज्जैन जिलों के नागरिक हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर कॉल कर विशेषज्ञ डॉक्टरों से शासकीय एवं निजी अस्पतालों में पूर्व निर्धारित अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इससे अस्पताल में लंबी लाइन से बचाव होगा और समय की भी बचत होगी। अपॉइंटमेंट्स के साथ-साथ अब इस हेल्पलाइन के द्वारा आभा आई.डी. और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड भी बनवा सकते हैं। यह योजना पूर्व में भोपाल और सीहोर जिलों में लागू थी, जिसे अब इंदौर जिले में भी शुरू किया गया है। फिलहाल यह सुविधा शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध है, परंतु शीघ्र ही इसे निजी अस्पतालों में भी शुरू किया जाएगा।

        यह अभिनय पहल राज्य स्वास्थ्य अभिकरण (SHA), मध्यप्रदेश द्वारा क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने कहा कि यह एक अत्यंत उपयोगी और समय बचाने वाली योजना है। जिले का प्रत्येक नागरिक अब हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर कॉल कर घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। इससे अनावश्यक दौरे और अस्पतालों की भीड़ में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी को उचित समय पर इलाज मिल सकेगा।

Comments

Popular posts from this blog

हादसा/ बस चालक ने बाइक को मारी टक्कर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत बस बीजेपी विधायक के परिवार की

भारत का ड्राइविंग लाइसेंस कितना ताकतवर हैं जाने? किन देशों में मान्य है लाइसेंस

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत निशुल्क सामूहिक विवाह 02 नवम्बर 2025 को, 22 अक्टूबर तक जमा होंगे आवेदन