Featured Post

मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से

Image
  वास्तविकता दर्शन समाचार            इंदौर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग का मालवा निमाण एवं भोपाल प्रवास के दौरान देश के करोड़ों उद्योगपति एवं व्यापारियों को सशक्त करने का बीड़ा उठाया l अपने तीन दिवसीय इंदौर भोपाल प्रवास के दौरान उन्होंने संस्था के क्षेत्रीय, संभागीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारीगण के साथ संगठनात्मक चर्चा की एवं संगठन के आगे के कार्यों की रूपरेखा बनाई l          भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मध्यप्रदेश की कोर कमेटी की बैठक इंदौर में आयोजित की गई l बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने विगत वर्ष की संगठनात्मक स्थिति एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा करते हुए विस्तृत समीक्षा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि देश , प्रदेशों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सभी राज्य और जिला इकाइयां पूर्ण कार्य क्षमता के साथ कार्यरत हैं, तथा सभी प्रदेशों में शासन प्रशासन के साथ संवाद, सामंजस्य और नीतिगत निर्णय के साथ संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है l उत्तर प्रदेश ,दिल्ली , हरि...

इंदौर जिले के 5312 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये खाते में आई 13 करोड़ 28 लाख रूपये की राशि सांसद

सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में हुआ जिले का मुख्य कार्यक्रम



इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 94234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए 235 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया। इंदौर जिले के 5312 मेधावी विद्यार्थियों को कुल 13 करोड़ 28 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। प्रत्येक विद्यार्थी के बैंक खाते में 25 हजार रुपये की राशि सीधे जमा हुई।             

      इंदौर जिले का कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पार्क रोड इंदौर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में इंदौर विकासखंड के लगभग 700 लाभार्थी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद श्री शंकर लालवानी ने की। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया, क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत सिंह पटेल, प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग इंदौर श्रीमती अनिता चौहान, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार मंडलोई, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूजा सक्सेना भी उपस्थित थे। पात्र छात्रों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीकात्मक रूप से 25 हजार रूपये राशि के चेक प्रदान किए गए। सांसद लालवानी ने अपने उद्बोधन में सभी पात्र विद्यार्थियों को बधाई व स्नेहाशीष प्रदान किया। भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी विद्यार्थियों को दिखाया गया। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी मण्डलोई एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूजा सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनैना शर्मा ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

राजस्व आयुक्त कार्यालय इंदौर संभाग वेलफेयर सोसाइटी का पहला सम्मेलन हुआ सम्पन्न

मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से