Featured Post

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को किया बंद

Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को बंद किरने का निर्णय लिया। जिसका विरोध तेज हो गया है। जौनपुर में सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वास्तविकता दर्शन समाचार, इंदौर           उत्तर प्रदेश। विकास खंड बदलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को कम छात्र संख्या के कारण 26 जून से बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई स्कूल विलय की अंतिम तिथि 30 जून से पहले की गई। अभिभावकों को छात्र संख्या बढ़ाने का अवसर नहीं मिला। पहितियापुर गांव की स्थिति विशेष है। गांव के दक्षिण और पूर्व में पीली नदी व जंगल है। उत्तर में हाईवे बाईपास व रेल लाइन है। पश्चिम में हाईवे व बाजार है। स्कूल को 3 किलोमीटर दूर सिंगरामऊ में विलय किया गया है।             अभिभावकों का कहना है कि दुर्गम रास्तों के कारण बच्चे दूर के स्कूल नहीं जा पाएंगे। संविधान का अनुच्छेद 45 राज्य को 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का निर्देश देता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा...

अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते आरोपी आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में

 आरोपी से कुल 12 ग्राम ब्रौउन शुगर बरामद
वास्तविकता दर्शन शास्त्र, दिनांक 24 जनवरी 2021

        इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूद्ध विधिसर्ज आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर हरिनारायणचारी दल द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारामय में पुलिस अधीक्षक अधिकारियों (पुर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधिकारी (पुर्व) (जोन -3) श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अधिकारी श्री आलोक शर्मा के निर्देशन मे थाना आजाद नगर द्वारा अवेध मादक पदार्थ ब्रुक सागर के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया।



        मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मथुरा मैदान के सामने गेट के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे पर अवैध मादक पदार्थ ब्रुक शुगर की तस्करी करने खडा हैं। सूचना विश्वसनीय होने से हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंचचे तो देखा एक व्यक्ति स्लेटी रंग का विभिन्न रंगों की धारीदार शर्ट व स्लेटी रंग का पेंट पहने हुए खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के सहकर्मी ने देखा। घेराबंदी कर पकड़ा गया। हस्तक्षेप पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम_ बाबा उर्फ ​​वसीम पिता एहमद खान उम्र 36 वर्ष नि। 25 कोहिनूर कॉलोनी आज़ाद नगर, इंदौर का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेते हैं- 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्रू शुगर मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया।
▪️ उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
           उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आजादनगर मनीष डावर, उप निरीक्षक बैशाखु धुर्वे, उप निरीक्षक जीवन बारिया प्रधान आर महेश चौहान और आर। सचिन का सराहनीय भुमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक अब घर बैठे शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से बुक करा सकेंगे अपॉइंटमेंट - सुविधा के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी

नियम विरूद्ध निजी वाहनों का हो रहा टैक्सी के रूप में व्यावसायिक उपयोग, आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, यात्री बन टीम ने जप्त की कई कारें

पुलिस कांस्टेबल ने की खुदकुशी, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जाने क्या थी वजह