Featured Post

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को किया बंद

Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को बंद किरने का निर्णय लिया। जिसका विरोध तेज हो गया है। जौनपुर में सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वास्तविकता दर्शन समाचार, इंदौर           उत्तर प्रदेश। विकास खंड बदलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को कम छात्र संख्या के कारण 26 जून से बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई स्कूल विलय की अंतिम तिथि 30 जून से पहले की गई। अभिभावकों को छात्र संख्या बढ़ाने का अवसर नहीं मिला। पहितियापुर गांव की स्थिति विशेष है। गांव के दक्षिण और पूर्व में पीली नदी व जंगल है। उत्तर में हाईवे बाईपास व रेल लाइन है। पश्चिम में हाईवे व बाजार है। स्कूल को 3 किलोमीटर दूर सिंगरामऊ में विलय किया गया है।             अभिभावकों का कहना है कि दुर्गम रास्तों के कारण बच्चे दूर के स्कूल नहीं जा पाएंगे। संविधान का अनुच्छेद 45 राज्य को 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का निर्देश देता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा...

सीएम चौहान ने देवास में सरकार के घर किया भोजन

▪️प्रधानमंत्री आवास का हितग्राही परिवार सीएम चौहान को अपने बीच पाकर खुश हुआ
वास्तविकता दर्शन समाचार, 28 जनवरी 2021



        इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को देवास प्रवास के दौरान वार्ड 42-बंगाली कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वित हितग्राही निखिल सरकार के घर दोपहर का भोजन किया। परिवार ने मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत शंख-थाली बजाकर किया। सीएम चौहान को अपने घर आया देख निखिल सरकार का परिवार बहुत खुश हुआ। परिवार ने बड़े प्रेम के साथ मुख्यमंत्री चौहान को बंगाली खीर, रसगुल्ला, बैंगन के भजिये, पीठा, आलू पनीर की सब्जी, मिक्स सब्जी, रोटी, चावल, पुरी और मूंग की दाल परोसी।
           इलेक्ट्रिक का कार्य करने वाले निखिल सरकार का परिवार देवास में 1978 से रह रहा है। उन्हें दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला, जिससे उन्होंने 500 वर्ग फिट में अपना मकान बनाया है। बंगाली कालोनी में 100 बंगाली परिवार निवास करते हैं। यहाँ पर लगभग 50 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री चौहान ने कॉलोनी के निवासियों द्वारा बनाई गई श्री नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की रांगोली देखी। उन्होंने निखिल सरकार परिवार को स्वादिष्ट भोजन कराने के लिये धन्यवाद और प्रधानमंत्री आवास आवास की शुभकामनाएँ दी।
     इस मौके पर बंगाली परिवार की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ समूह चित्र भी निकलवाया। इस मौके पर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिले के विधायक एवं अधिकारी भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक अब घर बैठे शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से बुक करा सकेंगे अपॉइंटमेंट - सुविधा के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी

नियम विरूद्ध निजी वाहनों का हो रहा टैक्सी के रूप में व्यावसायिक उपयोग, आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, यात्री बन टीम ने जप्त की कई कारें

पुलिस कांस्टेबल ने की खुदकुशी, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जाने क्या थी वजह