Featured Post

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को किया बंद

Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को बंद किरने का निर्णय लिया। जिसका विरोध तेज हो गया है। जौनपुर में सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वास्तविकता दर्शन समाचार, इंदौर           उत्तर प्रदेश। विकास खंड बदलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को कम छात्र संख्या के कारण 26 जून से बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई स्कूल विलय की अंतिम तिथि 30 जून से पहले की गई। अभिभावकों को छात्र संख्या बढ़ाने का अवसर नहीं मिला। पहितियापुर गांव की स्थिति विशेष है। गांव के दक्षिण और पूर्व में पीली नदी व जंगल है। उत्तर में हाईवे बाईपास व रेल लाइन है। पश्चिम में हाईवे व बाजार है। स्कूल को 3 किलोमीटर दूर सिंगरामऊ में विलय किया गया है।             अभिभावकों का कहना है कि दुर्गम रास्तों के कारण बच्चे दूर के स्कूल नहीं जा पाएंगे। संविधान का अनुच्छेद 45 राज्य को 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का निर्देश देता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा...

अवैध हथियारों सहित जिंदा कारतूसों का बड़ा जखीरा पकड़ाया

▪️ क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही

▪️ हरदा और दतिया के रहने वाले 02तस्करों को किया गिरफ्तार, दोनों के पूर्व से कई आपराधिक रिकॉर्ड।
▪️ 02 फायर आर्म्स और 80 कारतूस बरामद।
▪️ बार.बार हथियारों की खेप पकड़ने के बाद, लंबे समय से कारतूस मुहैया कराने वालों की पतारसी कर रही थी क्राइम ब्रांच।
▪️ आर्डर पर हर प्रकार के कारतूस सप्लाय करते थे आरोपीगण, जिनसे विस्तृत पूछताछ जारी।
वास्तविकता दर्शन समाचार, 28 जनवरी 2021

         इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा फायर आर्म्स एवं उससे संबंधित कार्टेज व कारतूस की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु सूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था विगत दिनों में फायर आर्म्स के साथ पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में यह ज्ञात हुआ था की अवैध हथियारों के साथ जिंदा कारतूसों की आवश्यकता होने पर वह लोग कारतूस सप्लाई करने वाले दतिया एवं हरदा जिलों के तस्करों से संबंध स्थापित करते थे जोकि भारी संख्या में हर प्रकार के कारतूस को उपलब्ध करा पाते थे इस बार क्राइम ब्रांच की टीम ने फायर आर्म्स की धरपकड़ के साथ ही ऐसे आरोपियों की पतारसी की जिनके द्वारा कारतूस सप्लाई किए जाते थे मुखबिर से ज्ञात सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली थी कि बाहरी जिलों के तस्कर इंदौर में कारतूस व हथियार की खरीद.फरोख्त हेतु एकत्रित हुए हैं सूचना पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतारसी हेतु निगरानी रखना शुरू की जिसके द्वारा पतासाजी कर
  1. आरोपी मृत्यंजय उर्फ़ भोला पिता  सतेंद्र कवि शेखर उम्र 38 साल निवासी बंगाली कॉलोनी हरदा
  2. नृपेंद्र पिता रविंद्र सिंह परमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम जिगना जिला दतिया मप्र को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो देशी 32 बोर की पिस्टल एवं 80 जिन्दा कारतूस 7.65  के बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों की फ़ोन पर अवैध हथियार के लेनदेन की बातचीत हो जाती थी तथा दोनों इंदौर शहर के किसी व्यस्ततम इलाके में मिलकर हथियारों का आदान प्रदान कर लेते थे।
             आरोपी मृत्युंजय हरदा में पेंटर का काम करता है जिस पर हरदा कोतवाली थाने में मारपीटए हत्या का प्रयासए लूट आदि के लगभग 08 गम्भीर अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपी बुरहानपुर के पचौरी गांव के किसी सिकलीगर से अवैध हथियार व कारतूस लेकर हरदा व आसपास के गाँवो में बेच देता था। आरोपीगण सिकलीगरों से 8 हज़ार रु के हिसाब से खरीदकर 20 से 22 हजार रु तक में हथियार बेचता था।



         आरोपी नृपेंद्र परमार ढाबा चलाता है एवं कम दाम में हथियार खरीदकर मुनाफे के साथ अपने क्षेत्र में बेच देता था।  आरोपी नृपेंद्र पर भी थाना कोतवाली जिला दतिया एवं थाना जिगना जिला दतिया अवैध हथियार रखना ए मारपीट आदि  के 3 अपराध पंजीबद्ध है  दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा पर अपराध क्रमांक 02/21 धारा 25/ 27 आर्म्स एक्ट में कार्यवाही की जा रही है ।दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों के बड़े कारोबार के खुलासा होने की सम्भावना है ।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक अब घर बैठे शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से बुक करा सकेंगे अपॉइंटमेंट - सुविधा के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी

नियम विरूद्ध निजी वाहनों का हो रहा टैक्सी के रूप में व्यावसायिक उपयोग, आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, यात्री बन टीम ने जप्त की कई कारें

पुलिस कांस्टेबल ने की खुदकुशी, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जाने क्या थी वजह