Featured Post

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को किया बंद

Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को बंद किरने का निर्णय लिया। जिसका विरोध तेज हो गया है। जौनपुर में सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वास्तविकता दर्शन समाचार, इंदौर           उत्तर प्रदेश। विकास खंड बदलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को कम छात्र संख्या के कारण 26 जून से बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई स्कूल विलय की अंतिम तिथि 30 जून से पहले की गई। अभिभावकों को छात्र संख्या बढ़ाने का अवसर नहीं मिला। पहितियापुर गांव की स्थिति विशेष है। गांव के दक्षिण और पूर्व में पीली नदी व जंगल है। उत्तर में हाईवे बाईपास व रेल लाइन है। पश्चिम में हाईवे व बाजार है। स्कूल को 3 किलोमीटर दूर सिंगरामऊ में विलय किया गया है।             अभिभावकों का कहना है कि दुर्गम रास्तों के कारण बच्चे दूर के स्कूल नहीं जा पाएंगे। संविधान का अनुच्छेद 45 राज्य को 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का निर्देश देता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा...

पानी का अपव्यय नहीं करने की देंगे समझाईश निचली व स्लम बस्तियों में लगाएगे नल में टोटी- आयुक्त

वास्तविकता दर्शन समाचार, 26 जनवरी 2021


         इंदौर। इंदौर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही वाटर प्लस सर्वे की समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त जल प्रदाय श्री अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये गये कि किसी भी व्यवसायिक संस्थान या रहवासियों द्वारा पानी को व्यर्थ जैसे वाहनों को धोना, फुटपाथ पर पानी फैलाना, सडकों पर पानी फैक कर गंदगी करना आदि द्वारा पानी बहाया जाकर गंदगी फैलाई जाती है तो उनके विरूद्ध प्रथम बार में रूपये 100 व फिर से वही कार्य करने पर द्वितीय बार में रूपये 200 का स्पाट फाईन करने के पूर्व समझाईश देने के निर्देश दिये गये तथा ऐसी स्लम व निचली बस्तियों में निगम द्वारा ही नल में टोटियां लगाने के निर्देश भी दिये गये। 

    आयुक्त श्रीमती पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 में प्रातः 8.30 बजे झोन अंतर्गत चितावद कांकड में अपर आयुक्त जल प्रदाय श्री अभय राजनगांवकर, पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा विरांग, श्री कैलाश विरांग, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव एवं जल वितरण से संबंधित अन्य अधिकारियों द्वारा नर्मदा जल प्रदाय के समय अनावश्यक रूप से सडक पर पानी फैलाने वाले लोगों को सडक पर पानी नही फैलाने एवं पानी का दुरूपयोग रोकने की समझाईश दी गई, इसके पश्चात भी अगर किसी के द्वारा सडक पर निस्तार का पानी फैलाने व नल को खुले छोडने पर उनके विरूद्ध आगामी समय में चालानी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही निगम द्वारा नल खुले पाये जाने पर टोटी का वितरण भी किया गया। यह भी विदित हो कि निगम जलूद पंपिंग स्टेशन से इंदौर में पानी आता है, जिसके संचालन व संधारण, विद्युत व्यय में बहुत व्यय होता है जिसे की पानी को लाना व सप्लाय करना बहुत ही महंगा होता है, साथ ही पानी अनमोल है तथा व्यर्थ बहाना अथवा पानी का अपव्यय करना उचित नही है।

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक अब घर बैठे शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से बुक करा सकेंगे अपॉइंटमेंट - सुविधा के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी

नियम विरूद्ध निजी वाहनों का हो रहा टैक्सी के रूप में व्यावसायिक उपयोग, आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, यात्री बन टीम ने जप्त की कई कारें

पुलिस कांस्टेबल ने की खुदकुशी, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जाने क्या थी वजह