▪️सांसद लालवानी द्वारा नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया
वास्तविकता दर्शन समाचार, 29 जनवरी 2021
इंदौर। मध्यप्रदेश इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही वॉटर प्लस सर्वे के तहत शहर के नदी-नालो के शुद्धीकरण, साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण कार्य के उददेश्य से शहर में स्थित नदी-नालो में सीवरेज व गंदे पानी को रोकने के लिये टेपिंग का कार्य के तहत आजाद नगर, विराट नगर, अमितेष नगर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, आर.एस. देवड़ा, डीआरएम कंसलटेंट के रितेश, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गरोठिया, झोनल अधिकारी बृजमोहन भगोरिया व अन्य उपस्थित थे।
सांसद शंकर लालवानी द्वारा आजाद नगर नाला ट्रेपिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत चौधरी पार्क से की गई। सांसद लालवानी द्वारा चौधरी पार्क का नाला जो कि वर्तमान में नाला टेपिंग कार्य के कारण पूरी तरह से सूख गया है उसको देख कर सांसद लालवानी द्वारा निर्देश दिए गए कि अब यदि कोई भी नाले में किसी भी प्रकार का गंदा या सीवरेज का पानी छोड़ता है तो उसके विरुद्ध स्पॉट फाईन की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही नाले के शुद्धीकरण कार्य के साथ ही नाले को पक्का करने के भी निर्देश दिये गये, साथ ही कान्ह-सरस्वती की तरह ही सूखे नाले के आस-पास वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये गये।

सांसद लालवानी द्वारा कहा गया कि नदी-नाला शुद्धीकरण कार्य निरीक्षण के साथ ही नाला टेपिंग कार्य के परिणाम स्वरूप अब नदी-नालो में गंदे पानी व सीवरेज के पानी आना रूक गया है, साथ ही सूखे नाले में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो इस पर ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात सांसद श्री लालवानी ने विराट नगर में सूखे नाले में उतर कर घूम कर देखा, इस नाले में पहले गंदा पानी बहता था, वहां आज सांसद श्री लालवानी ने घूमकर नाला टेपिंग कार्य का निरीक्षण किया।
▪️
देश में संभवतः इंदौर पहला शहर होगा जहां पुरे शहर का सीवरेज सीवर की लाईनो से जूडा होगा- सांसद
सांसद लालवानी द्वारा तेजपुर गड़बड़ी नाले का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले में बह रहे पानी की गुणवत्ता को परखा। वहां बह रहे पानी को बॉटल में लेकर उसकी शुद्धता देखी। इसके पश्चात सांसद द्वारा अमितेष नगर में निगम द्वारा कान्ह नदी पर बनाये गये स्टॉम वॉटर डेम पर किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य, जिसमें घाट का निर्माण, फव्वारे लगाना, वृक्षारोपण, स्टॉम डेम आदि का निरीक्षण किया गया। यहां पर डीआरएम कंसलटेंट के रितेश ने बताया कि पानी में बहुत मात्रा में बारिक-बारिक मछलियां दिखाई दे रही है, यदि पानी में सीवरेज का पानी सम्मिलित होता तो मछलियां नही रहती। उसके द्वारा नदी-नाला टेपिंग कार्य के परिणाम स्वरूप नाले में स्वच्छ पानी बहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया गया, पानी की क्लीयरिटी को देखकर इस पानी का और क्या उपयोग किया जा सकता है, इस पर भी विचार करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सांसद द्वारा कहा गया कि देश में संभवतः इंदौर नगर पहला शहर होगा जहां पूरे शहर का सीवरेज सीवर लाईनो से जुडा होगा।
Comments