Featured Post

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को किया बंद

Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूलों को बंद किरने का निर्णय लिया। जिसका विरोध तेज हो गया है। जौनपुर में सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वास्तविकता दर्शन समाचार, इंदौर           उत्तर प्रदेश। विकास खंड बदलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को कम छात्र संख्या के कारण 26 जून से बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई स्कूल विलय की अंतिम तिथि 30 जून से पहले की गई। अभिभावकों को छात्र संख्या बढ़ाने का अवसर नहीं मिला। पहितियापुर गांव की स्थिति विशेष है। गांव के दक्षिण और पूर्व में पीली नदी व जंगल है। उत्तर में हाईवे बाईपास व रेल लाइन है। पश्चिम में हाईवे व बाजार है। स्कूल को 3 किलोमीटर दूर सिंगरामऊ में विलय किया गया है।             अभिभावकों का कहना है कि दुर्गम रास्तों के कारण बच्चे दूर के स्कूल नहीं जा पाएंगे। संविधान का अनुच्छेद 45 राज्य को 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का निर्देश देता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा...

सड़क सुरक्षा माह के तहत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन

वास्तविकता दर्शन शास्त्र, 28 जनवरी 2021
        इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 32 वा सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत मनाया गया।



       इंदौर यातायात पुलिस द्वारा आज गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता का सेमीफाइनल ट्रैफिक थाना पश्चिम महू नाका के परिसर में करवाया गया, जिसमें इंदौर के 12 स्कूलों के 24 स्कूलों के पहले जो राउंड में चयनित हुए थे, वे सभी सम्मिलित हुए। श्रेणियों से सड़क सुरक्षा से संबंधितित प्रश्नोत्तर के 5 राउंड किए गए जिनमें 8 स्कूलों को अंतिम राउंड में जगह दी गयी।क्विज प्रतियोगिता का फाइनल दिनांक 3 फरवरी को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में रखा जाएगा, सड़क सुरक्षा सर्वेक्षण का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रंजीत सिंह देवके द्वारा किया गया, जिसे आयसार ग्रुप एंव आर.आई ग्रुप की टीम के सर्वेक्षण शहर के विभिन्न स्थानों पर करेगी। । सर्वेक्षण सर्वेक्षण इस सडक सुरक्षा सर्वेक्षण से जुड़े 36 प्रश्न पूछेगा और सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। 


       यह कार्यक्रम यातायात पुलिस, आइरस ग्रुप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में किया गया, इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक हरिसिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक हरिवंश कन्हौआ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आरती मौर्य रिजर्व पुलिस संगठन ने इसी के साथ यातायात पुलिस और एनसीसी कैडेट्स द्वारा पलासिया चैराहे पर डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव की तर्ज पर भारत अभियान चलाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टल / माध्यम से लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की। अपील की और नियमों के पालन करने वाले वाहन चालको को ट्रैफिक नंबर वन से सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा कल रिगल सर्कल पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक अब घर बैठे शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से बुक करा सकेंगे अपॉइंटमेंट - सुविधा के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी

नियम विरूद्ध निजी वाहनों का हो रहा टैक्सी के रूप में व्यावसायिक उपयोग, आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, यात्री बन टीम ने जप्त की कई कारें

पुलिस कांस्टेबल ने की खुदकुशी, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जाने क्या थी वजह