मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से

आयोजन सदगुरु कबीर साहेब की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोरी समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष जेपी टिकरिया समिति के वरिष्ठ सदस्यों एवं वास्तविकता दर्शन समाचार के संपादक उमेश छावनियां द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति के पास 55 लड़के एवं 25 लड़कियों के फॉर्म जमा। जिसमें 5 जोड़ें आपस में तैयार हुए।
समिति अध्यक्ष जेपी टिकरिया ने बताया कि हमारी समिति द्वारा यहां मिनी परिचय सम्मेलन रखा गया है जिसमें 80 प्रविष्टियां जमा हुई और 5 जोड़ी तैयार हुए हमारी समिति द्वारा यह एक छोटा सा प्रयास किया गया था जिसमें हमारी उम्मीदों से बढ़कर समाज के लोगों ने भाग लिया और हमारी इस मेहनत पर समाज का अच्छा सहयोग मिला। मै उन सभी लोगों का ध्यान रखना चाहता हूं जिन्होंने इस आयोजन में सम्मिलित होकर व किसी भी प्रकार से इस आयोजन को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए सहयोग दिया उन सभी का हृदय से धन्यवाद। कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव बंसीलाल वर्मा एवं आभार भीम सिंह कटारिया ने किया।
Comments