मध्य प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी जुड़ेंगे राष्ट्रीय आयोजनों से

वास्तविकता दर्शन समाचार
दिनेश वर्मा नगर प्रतिनिधि इंदौर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला इंदौर सह संयोजक सन्नी सेन का जन्मदिवस वृन्दावन काॅलौनी चौराहे पर स्थित निज निवास पर समर्थकों ने ढोल ढमाकों के साथ आतिशबाजी करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया। काफी संख्या में इकट्ठा हुए मित्रों ने सन्नी को फूल मालाओं से लाद दिया। केक काटा और मिठाई खिलाकर बधाईयां दी। इंदौर के चाहने वालों के साथ ही भोपाल, देवास ,राजगढ़, रतलाम, सीहोर, हरदा, छनेरा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ नागदा, उज्जैन, झांसी रायसेन, राजस्थान झारखंड रांची खंडवा ओंकारेश्वर महेश्वर, कानपुर जबलपुर, झालावाड़ मंदसौर, कुक्षी, सनावद, नीमच आगर मालवा सेंधवा, झाबुआ, धार ,धामनोद मऊ, पीथमपुर के हिंदू संगठनों द्वारा वाट्सएप पर वीडियो मेसेज के जरिए बधाईयां देने का तांता लग गया। जिनमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस ,अखिल विद्यार्थी परिषद, करणी सेना नारायणी सेना, यादव समाज, सेन समाज, सोनी समाज सहित प्रांत, प्रदेश और राज्य स्तरीय पदाधिकारीयों ने बधाईयां प्रेषित करी। इस अवसर पर सन्नी सेन ने उपस्थित बड़े बूढ़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
Comments